पानसेमल (सतीश केवट)पूरे जिले में अवैध उत्खनन हो रहा हैं, और उसके अवैध परिवहन की कार्रवाई जिले में होते रहती हैं लेकिन फिर भी परिवहन जोरो पर हैं कोराना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरा अमला सख्ती से लगा हुआ इसी दौरान कई निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहे हैं, पानसेमल क्षेत्र में पहले भी अवैध उत्खनन की कार्रवाई की गई थी लेकिन जिला खनिज विभाग द्वारा कोई सजगता नही दिखाई गई और हम ऐसा भी नही कह रहे कि सभी उत्खनन गलत हैं लेकिन जो वैध की आड़ में अवैध भी कार्य हो रहे हैं जब पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तो एक गिट्टी का 1 डंपर एवं दो ट्रैक्टर पकडे गये जिनके पास किसी भी प्रकार की रायल्टी के दस्तावेज नहीं पाए गए ,उक्त वाहनों पर कार्यवाही की गई चालकों के बयान दर्ज किए गए ,जिनमें वाहन क्रमांक.MP46 H 0527 जिसमें गिट्टी भरी हुई थी एवं दो ट्रैक्टर क्रमांक MP 46 H 3933 ट्रैक्टर क्रमांक MH 18 N 9848 जिनमें रेत भरी हुई थी , ज्ञात हो कि पूर्व में भी तहसीलदार द्वारा डंपर और जेसीबी मशीन जब्त की गई थी ।
