पानसेमल (सतीश केवट) आज फिर नगर में 1 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 कोरोंना पॉजिटिव व खेतिया नगर में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है , कंटेंट मैंट एरियो की संख्या खेतिया एवं पानसेमल दोनों जगह बढ़ती जा रही है , ज्ञात हो अभी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है ।आज नगर में प्रशाशन कि तेनाती के बावजूद भी लोग घर से बेखोफ़ निकलते जा रहे हे ,जनता को पता होने के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे हे नगरीय प्रशासन अपना काम कर रहा है ,आज भी नगर पालिका अमला एवं तहसीलदार राकेश सस्त्या द्वारा नगर में जगह जगह चालानी कार्यवाही की गई,लेकिन उसके बावजूद ,हमें अधिक सजकता की आवश्यकता है। नियमो का पालन करते हुए ही हम हालात पर काबू पा सकेंगे। इसके अलावा आज सब्जी व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग में जाकर सैंपलिंग की।
कानबाई माता पर्व रहा फीका

?कोराना काल के चलते कान बाई माता का त्योहार फिका रहा त्योहार में प्रतिवर्ष जहां हजारों लोग सिरकत करते थे ,वहां आज संख्या दहाई में हो गई , त्योहार में केवल घर के सदस्य ही देखे गए , गाजे बाजे एवं धूमधाम से मनाने वाले माताजी की त्योहार को सादगी से मनाया गया। स्थानीय प्रशाशन द्वारा त्योहारों के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ने भक्तो ने दूर से ही माताजी के दर्शन किए ,त्योहार की सारी रोनक कोराना के कारण खत्म हो गई ।कान बाई माता बैठाने वाले सभी लोगों ने माता जी के विसर्जन के साथ महामारी खत्म होने एवं संक्रमित हुए लोगो के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
