बड़वानी 27 जुलाई/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम पर यदि कोई किसान या उससे जुड़े संगठन के पदाधिकारी, यूरिया खाद की कालाबाजारी या अधिक मूल्य लेने की शिकायत दर्ज कराते है तो इन शिकायत पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये इसकी जानकारी उन्हें भी दी जाये। साथ ही कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से उर्वरक वितरण केन्द्रों एवं प्रायवेट संस्थानों का निरीक्षण करते रहे और यदि कही पर कोई गडबड़ी मिले तो दोषी प्रतिष्ठान पर तत्काल कार्यवाही करेंगे ।
कृषि कार्यालय में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम
उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिया ने बताया कि जिला स्तरीय यह कन्ट्रोम रूम कृषि कार्यालय में स्थापित किया गया है, इसका टेलीफोन नम्बर 07290 – 222472 एवं प्रभारी अधिकारी श्री आरएस सिंगारे का मोबाईल नम्बर 7869038449 है, इस नम्बर पर कोई भी किसान बन्धु अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। प्राप्त शिकायत पर अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायेगी ।
एसडीएम भी करेंगे नियमित समीक्षा
कलेक्टर श्री वर्मा ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अब, उप संचालक कृषि, उन्हें भी यह जानकारी नियमित रूप से देंगे कि उनके किस क्षेत्र में कौन सी सोसायटी या प्रायवेट दुकान पर कितना यूरिया खाद पहुचा है। जिससे वे भी अपने स्तर से इन सोसायटियो एवं प्रायवेट संस्थानो का निरीक्षण कर स्टाॅक रजिस्टर से उपलब्धता सुनिश्चित कर सके। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने या कालाबाजारी की शिकायत सही पाये जाने पर जहाॅ दोषी प्रतिष्ठान का लायसेंस निरस्त करवायेंगे, वही अन्य प्रावधानों अनुसार भी वैधानिक कार्यवाही करेंगे ।
