बड़वानी 27 जुलाई / उचित मूल्य दुकानो एवं सोसायटियों से खाद्यान्न एवं उर्वरक वितरण के समय लोगो से सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करवाया जाये। वहीं आमजन इन नियमो को समझ सके, इसके लिये दुकान के बाहर उचित आकार – प्रकार के गोले बनवाये जाये, जिससे लोगो को सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करने में कोई गफलत न होने पाये ।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय – सीमा बैठक में अधिकारियों को बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुये यह जरूरी है कि हम कही पर भी भीड़ न लगने दे। इसके लिये जरूरी है कि उचित मूल्य की दुकानो से राशन वितरण के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसके लिये सर्वोच्च प्राथमिकता से समस्त उचित मूल्य दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाये जाये। यह कार्य नगरीय क्षेत्रों एवं बड़े कस्बों की उचित मूल्य दुकान पर मंगलवार की शाम तक एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बुधवार की शाम तक अनिवार्य रूप से हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये । इस दौरान कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सभी उचित मूल्य दुकानो पर सेनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और उनका उपयोग सेल्समेन नियमित रूप से कर रहा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को भी निर्देशित किया कि सोसायटी से किसानों को उर्वरक वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है, यह सुनिश्चित कराया जाये। इसके लिये आवश्यक होने पर किसानों को टोकन सिस्टम से भी उर्वरक वितरण कराई जा सकती है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकान एवं सोसायटी पर यह व्यवस्था हो गई है, इसके फोटोग्राफस बुलाकर दिखाये जाये। यदि निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान या सोसायटी पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन देखने में आयेगा तो संबंधित पदाधिकारियों पर तत्काल कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
