बड़वानी / हरसुख दिगम्बर हायर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र शुभम मुकेश मालवीय ने कक्षा 12वीं गणित विषय में 81% अंक प्राप्त कर विधालय और अपने परिवार का नाम गौरान्वित किया है। ज्ञात हो कि शुभम को सभी विषयों में डिस्टक्सन प्राप्त हुई है। होनहार छात्र शुभम की इस ख्तातनाम उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, परिजनों सहित इष्ट-मित्रों ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।
