बड़वानी(रेवा की पुकार) जिले में पहली बार कोरोना संक्रमण का इतना बड़ा विस्फोट हुआ है। कल देर रात आई रिपोर्ट में 102 लोगों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है। जिन लोगों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है उसमें बड़वानी शहर के ही 32 लोग सम्मिलित है। इसके अलावा राजपुर के 18, अंजड़ के 12, सेंधवा के 5, आमदा के 8, राखी बुजुर्ग का 1, खेतिया के 7, पानसेमल के 6 बलवाड़ी का 1, बरला के 2, मंडवाड़ा का 1, लखनगांव का 1, नंदगांव का 1 और निवाली के 7 लोग शामिल है। इन्हें मिलाकर अब तक जिल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है जिसमें से 238 लोगों उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
बड़वानी की सुतारगली,कचहरी रोड़ और रानीपुरा बना हाॅट-स्पाट
कल देर रात शहर के जिन 32 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है, उसमें 11 लोग कचहरी रोड़ के, 7 सुतार गली के, 5 रानीपुरा के, 4 सावंतपुरम के तथा 1-1 चांदसा मोहल्ला,सेन्ट्रल जेल, महार मोहल्ला,बोहरा बाड़ी व इण्डियन बैक केे पास के शामिल है।
747 लोगों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
जहाॅ देर रात जिले के 102 लोगों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है वही 747 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा है कि चिन्ता की बात नही है। सावधानियाॅं बरतनी होगी। पहले सेंपलींग कम हो रही थी जिसे अब बढ़ाया गया है इसलिए संख्या में वृद्धि हो सकती है ? प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि किसी को भी कोई लक्षण नजर आयें तो तत्काल शासकीय अस्पतालों में बने फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जाॅच करवाऐं।
