पानसेमल।(सतीश केवट) नगर पानसेमल में कोराना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, नगर में प्रतिदिन कन्टेंट मैंटे ज़ोन बढ़ते जा रहे है। प्रशाशन के नियमो एवं कड़ी सख्ती के बाद भी मरीजों में बढ़ोतरी हुई है ,रात में आई रिपोर्ट ने फिर एक बार सोचने पर मजबुर कर दिया है की यदि हम सावधान नहीं रहे तो कोराना वायरस हम सभी पर हमला करता रहेगा ओर हमें संक्रमित करता रहेगा, मरीजों में हो रही लगातार वृद्धि बहुत ही भयावह स्थिति निर्मित कर रहा है ,कल रात जिले कि कोराना रिपोर्ट आने के बाद काफी भयावह स्थिति निर्मित हो चुकी है । अब यह देखना हे की जिले में। 500 पॉजिटिव होने के बाद जनता द्वारा अब कितनी सतर्कता बरती जाएगी।
