पानसेमल।(सतीश केवट) नगर पानसेमल में जयस संगठन द्वारा गुजरात में आतंकवादी निरोधक दस्ते द्वारा बबीता कच्छप ,बिरसा ओरेय्या एवं सामु ऑरेय्या ,को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया गया इनकी रिहाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति,माननीय राज्यपाल (गुजरात),माननीय पुलिस महानिदेशक(गांधीनगर ,गुजरात) व दंडाधिकारी(जीला बड़वानी,म,प्र )के नाम से दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों व बबीता कच्छप एवं उनके दो सहयोगियों को स्थानीय लोगो को प्रशासन के खिलाफ भड़काने के आरोप में गुजरात के महीसागर जिले में गिरफ्तार किया गया है,उक्त ज्ञापन में ज य स के पदाधिकारी ने बताया कि ये लोग हमारे समाज के हितेषी लोग हे एवं इन्हे नक्सली कहकर संबोधित करना ग़लत है , अगर इन्हे रिहाई नहीं दी गई तब हमारे संगठन द्वारा पूरे देश भर में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा,जिसकी पूरी जिम्मेदार प्रशसन की रहेगी ।ज्ञापन देते समय,ज य स इकाई के सुरेश डुडवे(जिला सह सचिव),नीलेश चौहान (ब्लाॅक अध्यक्ष ),निखिल नरगावे (ब्लॉक उपाध्यक्ष ),अभिषेक जाधव (नगर उपाध्यक्ष ), बादल सेनानी(ब्लाॅक सचिव),दीपक सोलंकी (सह सचिव),आशुतोष चौहान (सह सचिव),राहुल बर्डे(सह सचिव),पिंटू सेनानी (मीडिया प्रभारी),शिव चौहान(मीडिया प्रभारी),आकाश भोंसले(मीडिया प्रभारी),रोहित जाधव ,मयूर परमार समाज सेवक एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
