बड़वानी 30 जुलाई ध् सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅण् अनीता सिंगारे के साथ बड़वानी नगर में संचालित प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही संस्थानों के पदाधिकारियों से चर्चाकर जाना कि उनके चिकित्सा संस्थानो को यदि कोरोना केयर सेंटर के लिये अधिग्रहित किया जाता है तो वे अपने संसाधनो के उपयोग के लिये सरकार से क्या अपेक्षा करते है।
साईबाबा जीवनधारा अस्पताल का किया निरीक्षण

सांसद एवं कलेक्टर ने बड़वानी नगर में संचालित साईबाबा जीवनधारा अस्पताल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होनेए अस्पताल के डायरेक्टर श्री आनंद मारू एवं व्यवस्थापक डाॅण् हेमन्त बार्चे से भी चर्चाकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डो एवं एनआईसीयू का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅण् अनीता सिंगारे को अस्पताल के अधिग्रहण हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिये ।
आशाग्राम अस्पताल एवं डीडीआरसी का भी किया निरीक्षण

सांसद एवं कलेक्टर ने दल.बल के साथ आशाग्राम चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया एवं इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को देखा । इस दौरान मौके पर उपस्थित आशाग्राम के पीआरओ श्री सचिन दुबे से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस अस्पताल के अधिग्रहण हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिये ।
इसी प्रकार सांसद एवं कलेक्टर ने आशाग्राम परिसर में नवनिर्मित जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को तत्काल भवन का शेष कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये । जिससे इस भवन में शौचालय युक्त उपलब्ध 29 कक्षों को कोविड केयर सेेंटर के रूप में उपयोग किया जा सके । साथ ही मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जैसे ही यह भवन पूर्ण होता हैए वैसे ही इसको कोविड केयर सेंटर के रूप मे सुसज्जित करने की कार्ययोजना अभी से बनाकर रखे। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसे अविलम्ब प्रारंभ करवाया जा सके ।
धैर्य बनाये रखेए बढ़ती हुई संख्या के मददेनजर हमारी है पूरी व्यवस्था !
