बड़वानी 30 जुलाई / सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की पहल से  बीसा नीमा समाज अपने स्वजनों के इलाज हेतु गोधूली मेेरेज गार्डन बड़वानी में कोरोना केयर सेेंटर का शुभारंभ सोमवार से कर देगा । जिससे उनके समाज के कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज यहाॅ पर हो सके ।  बीसा नीमा समाज की इस पहल की प्रशंसा, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने भी किया है।

      गुरूवार को बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों के साथ सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ गोधूली मेरेज गार्डन का निरीक्षण किया । इस दौरान इन्होने मेरेज गार्डन में उपलब्ध कक्षों, हाल एवं स्वच्छता परिसर का निरीक्षण कर कोविड केयर सेंटर के रूप में इसे उपयुक्त पाते हुये मौके पर ही बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों को इसे साधन सम्पन्न बनाने की बात कही।

      मौके पर उपस्थित बीसा नीमा समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि सोमवार तक वे मेरेज गार्डन के कक्ष एवं हाल में गादी – पलंग, खाने – पीने, टीवी, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाऐं पूर्ण करा देंगे। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि यदि वे समुचित व्यवस्था पूर्ण करा देते है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें 3 स्टाप नर्स की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी । जिससे उनके समाज के कोरोना प्रभावितों का इलाज इस सेंटर पर रखकर किया जा सके ।

सांसद ने किया अन्य समाज के लोगो से भी आव्हान

      सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने जिले के समस्त समाजजनों से भी आव्हान किया है कि विश्व व्यापी इस कोरोना रूपी महामारी को रोकने में वे भी अपना सहयोग दे एवं जिस पर बीसा नीमा समाज ने अपने स्वजनों के लिये व्यवस्था की है, ऐसी ही व्यवस्था अन्य समाज के जन भी करें। जिससे कोरोना वायरस प्रभावित लोगो के उपचार की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सभी के सहयोग से किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *