बड़वानी 30 जुलाई/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने राज्य आनंद संस्थान के द्वारा 30 जुलाई को अतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पूरे प्रदेश में मनाने के आव्हान पर अपने आनंदक मित्रों के साथ पहाड़ी पर पहुंचकर पौधारोपण किया है।
आनंदक श्री अनिल जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री वर्मा ने नवीन सर्किट हाउस की पहाड़ी पर स्थित रेवा कुंज पहुंचकर अपने हैप्पीनेस क्लब के मित्रों के साथ 101 त्रिवेणी का रोपण करने में सहभागिता की है। इस अवसर पर कलेक्टर ने नगर के आनंदको द्वारा पहाड़ी को हरा – भरा करने के इस प्रयास की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुये बताया कि जब इस स्थान पर हम वर्षो बाद आयेंगे तब यह पौधे बड़े होकर पेड का स्वरूप धारण कर लेंगे । उस समय हमे जहाॅ असीम खुशी मिलेगी, वही अपने मित्रों के साथ बिताया हुआ यह क्षण भी याद आयेंगा ।
