बड़वानी 30 जुलाई / आयुक्त स्वास्थ्य ने परिपत्र जारी कर आमजनों से आव्हान किया है कि वे वाॅल्व रेस्पीरेटर / एक्सपीरेटरी वाले एन – 95 मास्क का उपयोग नही करें, क्योंकि यह मास्क पहनने वाले व्यक्ति को तो सुरक्षा प्रदान करता है, किन्तु अन्य साथी को सुरक्षा प्रदान नही कर पाता, क्योंकि मास्क लगाये हुये व्यक्ति द्वारा छोड़ी गई सांस / छींक सीधे हवा में फैलती है । अतः आमजन बिना वाॅल्व के कपड़े के मास्क का ही उपयोग करें, जिससे सभी सुरक्षित रह सके ।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगो का मास्क चेक करने के दौरान उन्हें बताये कि वे वाॅल्व लगे मास्क के स्थान पर बिना वाॅल्व के मास्क का उपयोग करें, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सके ।
