बड़वानी 31 जुलाई / पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने पुलिस कर्मियो को रियायती दर पर घरेलू सामान मिल सके । इसके लिये पुलिस लाईन बड़वानी में, पुलिस केटिंन का शुभारंभ किया है।
पुलिस पीआरओ श्री अशद खान से प्राप्त जानकारी अनुसार इस पुलिस केटिंन के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक बड़वानी एवं डीआरपी लाईन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होने बताया कि इस पुलिस केटिंन से पुलिस परिवार के सदस्यो को बाजार से कम मूल्य पर सामान मिल पायेंगा, वहीं प्रायवेट व्यक्ति भी इन सामग्री को निर्धारित मूल्य पर क्रय कर सकता है। उन्होने बताया कि प्रथम दौर में इस केटिन से घरेलू उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। शीघ्र ही इस केन्टिन से पुलिस यूनिफार्म, स्पोटर्स शूज, टेªकसूट भी उपलब्ध होने लगेंगे। इस केटिंन के खुलने का समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक एवं साम 4 से 8 बजे तक रहेगा ।
