बड़वानी / वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पुरे बड़वानी शहर में कलेक्टर साहब द्वारा 01 से 03 जुलाई को पूर्ण लाक डाऊन कर धारा 144 लागु की गई है। जो पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने कस्बा बड़वानी में शनिवार से सोमवार पूर्ण रुप से लाक डाऊन का पालन करवाने के लिये थाना प्रभारी टी.आई. राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली टी. आई. राजेश यादव ने दिनांक 01.08.2020 को कस्बे में सभी मुख्य स्थानो पर पाइंट लगाकर एंव दैहात क्षैत्र मे भ्रमण करने हेतु अपने स्टाफ को आने जाने वालो को घरो मे रहने की हिदायत देने के निर्देश दिये गये तथा बड़वानी पुलिस द्वारा अलग – अलग पाइंटो कोर्ट चौराहा ,बस स्टेण्ड , कारंजा, चौराहा औलम्पिक चौराहा, पाटीनाका नवलपुरा भीलट मंदिर के से आरोपी 1.हिरालाल पिता सीताराम जाति प्रजापत उमर 43 वर्ष निवासी न्यु. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, 2.हिरालाल पिता काना जाति प्रजापत उम 60 वर्ष निवासी पुराने मटन मार्केट के पिछे बड़वानी, 3. सुनिल पिता मांगीलाल जाति सेन उम्र 45 वर्ष निवासी आशाग्राम रोड़ बड़वानी, 4 कमल पिता गुलसिग भिल उम 39 वर्ष निवासी कोयडीया खोदरा बड़वानी, 5 राध पिता केकड़िया भिल उम्र 40 वर्ष निवासी कोयडीया खोदरा बड़वानी, 6. शेलेन्द्रकुमार पिता श्रीराम अवतार कुशवाह उम्र 25 साल निवासी राजघाट रोड़ बड़वानी, 7 गोकुल पिता पन्नालाल जाति हरिजन उम्र 57 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण चौक अंजड़, 8 रमेश पिता मीकाजी सिर्वी उम 46 वर्ष निवासी सेंगाव स्कुल के पिछे बड़वानी, 9.देवेन्द्र पिता दिनेश पाटीदार उम्र 28 वर्ष निवासी सजवानी आदियोगी मंदिर के पास बड़वानी, 10 हेमराज पिता मांगीलाल पाटीदार उम्र 11 बन्टी पिता राकेश टाके जाति मेहतर उम्र 31 साल निवासी वालमिकी खटिक उम्र 22 वर्ष निवासी भारुड़ मोहल्ला बड़वानी, 45 वर्ष निवासी सजवानी

मोहल्ला बड़वानी, 12. भुपेन्द्र पिता हिरालाल चदेल 13. दानिश पिता अय्युबखान उम 22 साल निवासी पालाबाजार बड़वानी, 14. अमरसिंह पिता औकार उम्र 19 साल निवासी नवापपुरा थाना निसरपुर जिला धार, 15. राकेश पिता रुपाजी उम्र 25 वर्ष निवासी नवापपुरा थाना निसरपुर जिला धार, 16. आसिम मंसुरी पिता सजाऊद्दीन मंसुरी उम्र 29 वर्ष निवासी रानीपुरा बड़वानी, 17. संतोष पिता हिरालाल उम 45 वर्ष निवासी रानीपुरा बड़वानी 18. जितेन्द्र पिता रामकिशन उम 39 वर्ष निवासी चांदशाह मोहल्ला बड़वानी, 19. अभि पिता रामनारायण उम्र 26 वर्ष निवासीm रानीपुरा बड़वानी, 20. राहुल चौहान पिता चंदु उम 30 वर्ष निवासी डीआरपी लाईन बड़वानी, 21. शाहरुख मंसुरी पिता जाहगीर मंसुरी उम्र 19 वर्ष निवासी चुनाभट्टी बड़वानी, 22. गोविंद पिता बसंन्त कुमार उम 40 वर्ष निवासी रानीपुरा बड़वानी, —23. नफीस मंसुरी पिता ईशुब मंसुरी उम्र 30 वर्ष निवासी रेहंगुन, 24 दिनेश सोंलकी पिता बाबुसिंह सोलंकी उम 51 साल निवासी साई मंदिर के पीछे बड़वानी, 25 दीवानसिह इडवे पिता इसमल इडवे उम 50 साल निवासी भवति रोड़ बड़वानी, 26 राहुल यादव पिता श्रीराम यादव उम्र 23 साल निवासी नवलपुरा बड़वानी, 27 .ईश्वर पिता घनश्याम ठाकुर उम्र 22 साल निवासी सेंगाव, 28.हरीश पिता सरदार बिन्दे उम्र 33 साल निवासी अमित नगर बड़वानी, 29 इमरान मंसुरी पिता रफीक मंसूरी उम 27 साल निवासी नावेल्टी चौराहा चुनी पानवाड़ी बड़वानी, 30 संतोष पिता रमेश चन्द्र उम 35 वर्ष निवासी पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, 31 कार्तीक त्रिवेदी पिता नरेश उम्र 20 वर्ष निवासी सुखविलास कालोनी बड़वानी, 32.दुर्गेश पिता मोहन उम 18 वर्ष निवासी नवलपुरा ( वागरी मोहल्ला बड़वानी),33 अकरम पिता निजामखान उम्र 41वर्ष निवासी राजेन्द्र मार्ग खदान मोहल्ला बड़वानी, 34. दिनेश वारुडे पिता भदु वारुडे उम्र 23 साल जाति नाई निवासी 16 नाई मोहल्ला बड़वानी, 35 जय सेन पिता मुकेश सेन जाति नाई उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 16 नाई मोहल्ला बडवानी, 36.अरुण वर्मा पिता रामचन्द्र वर्मा उम्र 47 साल निवासी पानवाड़ी 13 वार्ड बड़वानी, 37 अलतमस पिता आरिफ शेख उम्र 15 वर्ष निवासी गुरुवा मोहल्ला बड़वानी, 38. ऐजान पिता परवेज शेख उम्र 18 वर्ष निवासी भारुड़ मोहल्ला बड़वानी, द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर बिना कारण के कस्बे में घुमते हुये पाये गये। जबकि कलेक्टर साहब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हाल ही में शनिवार से सोमवार तक पूर्ण लाक डाऊन करने व बिना वजह किसी भी व्यक्ति के द्वारा घर से बाहर नही निकलने का आदेश जारी किया है इसके बावजुद भी आरोपीयों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर बिना वजह घुमते पाये जाने से आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 188 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत प्रथक प्रथक कुल 08 अपराध पंजीबद्ध किये गये एवं 25 लोगो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि लाकडाऊन आदेशों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *