खेतिया (जयेश पटेल) आज जब आयोध्या नगरी मे राम मंदिर का भूमि पूजन शुरु होने जा रहा था वही खेतिया नगर मे हिन्दू देवस्थान टृस्ट ऐवं भाजपा नगर ईकाई के साथीयो द्वारा कार सैवको का सम्मान किया गया । कार सेवकोमे ऊस समय विजयलाल जी शर्मा , नरौत्तम पटेल , लक्ष्मण नाई थै साथ ही उनमे से श्री मधुसुदन निकूम एवं सत्यनारायण जी शर्मा अब नहि रहै ऊन्है भी आज श्रध्दांजली दि गई , ईस अवसर पर हिन्दू देवस्थान ट्रस्ट कै अध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल , एवं श्याम हरसोला ,डां सतिश चौधरि , पवन शर्मा , मोहन पटेल , नारायण बागुल, कोशिक पटेल आदि ऊपस्थित थे ।
