खेतिया (जयेश पटेल)बहुत ही अच्छा समाचार है कि खेतिया के जितने भी कोरोना के पाजिटिव मरीज थे जो गायत्री धाम जामली (सेंधवा) मे उपचार हेतु भर्ती थे उन्होंने कोरोना को मात देकर जंग जीती है।जो उपचार ले रहे थे उनमे वार्ड क्रं.14 श्री रघुनाथ विट्ठल गरुड श्रीमती मनाली सतिष गरुड, राजवीर व वेदांत सतिष गरुड,वार्ड क्रं 04 के प्रकाश येसीकर ,श्रीमती रत्ना प्रकाश येसीकर, साहिल प्रकाश येसीकर गं.भा.सुमनबाई नारायण येसीकर, श्रीमती नयना मधुकर येसीकर, वार्ड क्रं.06 संजय संजय दगा कुंवर,कृष्णा संजय कुंवर, वार्ड क्रं.01 जितेंद्र पाटीदार सहित सभी परिवार के सदस्य सभी को बहुत बहुत बधाईयाँ आम जनता से निवेदन है कि शासन के निर्देशों का पालन करे जहाँ तक हो सके घरों पर ही रहे मास्क का उपयोग करे साबुन से बार बार हाथ धोये तथा कोरोना से स्वयं भी सुरक्षित रहे तथा दुसरो को भी सुरक्षित रहने दे।
