बड़वानी / मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन कैबिनेट मंत्री पशुपालन एवं सामाजिक न्याय माननीय प्रेमसिंह पटेल को सौपा ! ज्ञापन में निजी स्कूल के कर्मचारियों को कोविद की स्थिति सामान्य होने तक राहत पैकेज व 5 माह का वेतन प्रदान करने की मांग की गई स्कूल भवनों का बिजली बिल,जलकर,सम्पति कर माफ करने, भवनों व वाहनों का बैंक लोन 1 वर्ष आगे बढ़ाने,पेनल्टी माफ करने,बसों का फिटनेस,बीमा आदि माफ करने,2016 -17 से 2019-20 तक rte के विद्यार्थियों का बिना आधार वेरिफिकेशन कर प्रवेश रिकॉर्ड के आधार पर फीस प्रतिपूर्ति करने व अन्य मांगे की गई है इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष रामसागर मिश्रा, जुबेर शेख,श्रीराम यादव,माधव खंडेलवाल,चन्द्रशेखर जोशी उपस्थित थे!
