बड़वानी । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भागीरथ कुशवाह ने बताया कि महाराष्ट्र में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बड़वानी नगर के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष खंडेलवाल, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले के नेतृत्व में कोर्ट चौराहा बड़वानी पर आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद , भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए इस दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम में इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सोहनलाल महेश्वरी, अमृत लाल अग्रवाल, गोविंद पाटीदार, भगवती प्रसाद शिंदे, मंडल अध्यक्ष राहुल मालवीय, कमल यादव, जितेंद्र देवजीत, धनंजय सिंह, राजकुमार परिहार, कमल इंगले, जगदीश धनगर, हरीश का केश्वर, नंदराम कुशवाह, राकेश मकवाना, मुकेश बड़के, हेमंत अग्रवाल, अंकुश भावसार, प्रमोद गहलोत, राधेश्याम भायल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे!
