बडवानी / क्षैत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निमीष अग्रवाल व्दारा अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यावाही के निर्देश दिये गये जिस पर थाना बडइवानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री जंजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने सउनि आर. के.लववंशी आर. 133 राजेन्द्र आर. अजय की टीम गठित की जो टीम दवारा लाकडाउन इयुटी के दौरान मुखबिर की सुचना पर एक डम्फर नानी बड़वानी नहर के कच्चे रास्ते से बड़वानी दवारा रवाना होकर नानी बडवानी नहर के पास झाडीयों में छीपकर इन्तजार किया तो एक डम्फर क्र. एम.पी. 19 तरफ अवैध रुप से रेत चोरी कर बैचने के लिये लेकर आने की सुचना पर टोम जी.जी. 6601 काली रेत भरा को घेरा बंदी कर पकड़ा तथा चालक का नाम पता पुछते उसने अपना पिता सोनार भुरिया नि.बलखड रायल्टी का पुछते नही होना बताया व उक्त काली रेत साहील शेख नि.बडवानी के कहने पर घुघसी गोई नदी से कमल का होना बताया। आरोपी से काली रेत परिवहन करने के संबंध में परमिट व अवैध रुप से उत्खनन भरकर बड़वानी बैचने के लिये लेकर आना बताया। बाद मौके पर पंचानो के समक्ष उक्त डम्फर काली रेत भरा जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया। उक्ति डम्फर को थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा कर इम्फर चालक एंव मालिक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। टी.आई राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
