पानसेमल (सतीश केवट) नगर में कोरोना महामारी के चलते, सारे सामाजिक, प्रशासनिक, शैक्षिक, व्यावसायिक आदि कार्य प्रभावित हुए हैं। शिक्षा विभाग पर भी इसका प्रभाव देखा गया है ,महीनों से स्कूल व कॉलेज बंद है । दरवाजों पर ताले लगे हैं । कोरोना ने शैक्षणिक संस्थानों के परिसर को विरान बनाकर रख दिया है । किंतु अनलॉक की प्रक्रिया होने से नवीन कक्षाओं में प्रवेश लेने हेतु पानसेमल की कन्या शाला में छात्राएं फार्म भर कर जमा करने पहुंच रही है । कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सुदाम पवार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद कक्षाओं में प्रवेश दिया जा रहा है , जिसमें 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं की छात्राएं प्रवेश लेने पहुंच रही है । 10 अगस्त प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि थी किंतु सभी कक्षाओं की छात्राएं एक साथ शाला पहुंचने से कई छात्राओं का एडमिशन अभी नही हो पाया है । 

कक्षा में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाया जा सकता है , कन्या परिसर में  करीब 200 से 300 छात्राएं पंक्ति बनाकर अपना प्रवेश फार्म लेकर और उसे भरकर जमा कर रहे थे किंतु इस दौरान बालिकाओं ने डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी । हालांकि मास्क लगा रखा था ।  शाला के शिक्षकों से कहा गया कि आप बच्चों से डिस्टेंसिंग का पालन करवाइए और बच्चों से भी कहा गया कि कोरोना संक्रमण का दौर अभी खत्म नही हुआ है जिसे देखते हुए आप लोगों को करीब 3 फीट की दूरी पर खड़े होकर लाइन बनाना चाहिए । किंतु स्टाफ कम होने से और बाकी शिक्षको द्वारा प्रवेश फॉर्म जमा करने में व्यस्त होने से डिस्टेंसिंग को बरकरार नही रख पाए ।नाही छात्राओं ने इसे पालन किया। वहां उपस्थित पालकों से भी इस बारे में बात हुई । पालकों द्वारा चिंता जताई गई की अंतिम तारीख 10 अगस्त होने से हमारी बच्चियों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है । जिसके लिए हम काफी चिंतित है , लगातार दो तीन दिनों से घूम रहे है । हम स्कूल प्रशासन से यह मांग करते हैं कि कृपया अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए  जिससे सभी को एडमिशन लेने में आसानी हो । इस दौरान शाला के प्राचार्य एल के ठाकरे मौजूद नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *