बड़वानी / रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत डस्ट बिन प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमान शिवराज सिंह वर्मा, रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय, सचिव रोटेरियन भास्कर पंचोली, रोटे. अबु तलिब रौनक,रोटे. आनंद गुप्ता, सहायक मंडलाध्यक्ष रोटे. डॉ. अर्पित लाड़, रोटे. मनीष जैन चार्टर सेक्रेटरी एवम मास्टर प्रत्यूष पंचोली उपस्थित थे । इस अवसर पर श्रीमान जिलाधीश महोदय ने जिला कार्यालय को और साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु चर्चा क्लब सदस्यों से की गई ।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रोटेरियन सपना जैन द्वारा प्रदान की गई !
