बड़वानी(रेवा की पुकार) जिले में कोरोना को लेकर वैसे भी जनमानस चिन्तित है। पहले मिडिया और सोशल मिडिया के माध्यम से समय पर सही जानकारी लोगों को मिल जाती थी। लेकिन पिछले दो दिनों से तो कोरोना आंकड़ों को लेकर ही जिले में मारा-मारी चल रही है। कोई कुछ तो कोई कुछ आंकड़े अपने-अपने सोर्स से पता करके लोगों को उपलब्ध करा रहें है। पहले जनसम्पर्क विभाग प्रतिदिन देर रात यह जानकारी उपलब्ध करवा देता था कि आज जिले में इतने लोगों की, इस-इस जगह की कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है। लेकिन अब तो पोर्टल पर डली प्रदेश की रिपोर्ट अनुसार ही बस आंकडे जारी हो रहे है। ऐसे मेें पता ही नहीं चल पा रहा है कि किस स्थान पर कितने कोरोना पाॅजीटिव केश मिल रहे है। जनसम्पर्क विभाग व्दारा आज जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात शाम आई रिपोर्ट में 8 लोगों की और रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव प्राप्त हुई हैं इसको मिलाकर जिले में संक्रिमितों की संख्या 926 हो गई है। 706 ठीक हो चुके है। 212 का उपचार जारी है और 8 की मौत हो चुकी है। जबकि आज का आंकड़ा सोशल मिडिया पर चल रहा है कि 11 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज की संख्या बढ़ी है। वैसे ही सोशल मिडिया पर मौत का आंकड़ा 9 का चल रहा है जो प्रशासन 8 बता रहा है। आखिर इस समय चल रही कोरोना वायरस जैसी गंभीर और चिन्ताजनक बीमारी की जानकारी और आंकड़ों से कौन और क्यूॅ खिलवाड़ कर रहा है ? जनता को सरकार और प्रशासन आखिर क्या संदेश देना चाहतें है ? एक तरफ तो जागरुकता को लेकर सारे तीज-त्योहारों को सादगीपूर्ण मनाने को लेकर शासन गाईड लाईन जारी कर रहा है जिसका जनता पालन भी कर रही है। वही रोजाना की समय पर और सही जानकारी प्रशासन जनता के हितार्थ उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है ? इससे जनता के मन में कई प्रकार के भ्रम पैदा हो रहे है। जो भी हो स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन की कोराना रिपोर्ट पूर्ववत जारी की जाना चाहिऐ । ताकि लोगोें को समय पर व सही जानकारी मिल सके और कोेरोना जैसी बीमारी से जागरुक होकर लोग स्वयं व परिवार का ध्यान रख सकें।
