बड़वानी / दिनांक 12.08.2020 को फरियादी भूपेन्द्र पिता प्रेमकुमार वर्मा नि.कर्मचारी कालोनी बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.08.2020 को रात्रि करीबन 10.30 बजे वह मिडिल स्कूल क्र. 03 के गेट के सामने मोबाईल पर बातचीत कर रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और फरियादी के साथ थप्पड़ो से मारपीट कर उसके पेन्ट की जेब से उसका पर्स छीनकर भाग गया जिसमे फरियादी के 4500 रुपये व उसका वोटरआईडी कारई भी रखा हुआ था । प्रकरण लूट का होने से उसकी गंभीरता को देखते हुए पूलिस अधीक्षक बडवानी श्री निमिष अग्रवाल ने थाना प्रभारी श्री राजेश यादव को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिये जो अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी ने स्वंय एंव टीम के प्रआर.शिवराम चौहान आरक्षक संदीप आरक्षक मौसम आरक्षक अजय की,टीम गठित की एंव टीम ने घटना स्थल जाकर फरियादी से बारिकी से पूछताछ कर आरोपी के हलिये के बारे मे जानकारी ली एंव सूचना तंत्र एकत्रित किया जब टीम को सूचना प्राप्त हुई की घटना वाले दिन बोहरा मोहल्ले का निगरानी बदमाश शेरअली बोहरा रात्रि में कारन्जा चौराहा तरफ घुमते हुए मिला था जब टीम को शंका होने से उसके निवास स्थान पर जाकर दबीश दी जब शेरअली के पास पुलिस पहुंची तो उसकी शेरअली की शारीरिक गतिविधीयो को देखकर पुलिस को उस पर शंका हुई जब उससे हिकमत अमली से पुछताछ की तो शेरअली पुलिस को गुमराह करता रहा एंव अपना जुर्म छुपाता रहा जब टीम व्दारा शक्ति से पुछताछ की तो पुलिस के सवालो के जवाब में उलझ गया और अन्त मे अपना जुर्म कबुल किया बाद पुलिस ने लूटे पर्स व रुपये के बारे में पुछताछ की तो अपने घर की अलमारी में से फरियादी से लूटा हुआा पर्स निकालकर पेश किया जिसमें पुलिस ने 2040 रुपये एंव फरियाटदी का वोटरआईडी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस व फोटो बरामद किये तथा बाकी रुपयो के बारे में पुछताछ करते आरोपी ने दोस्तों के साथ पार्टी कर खर्च करना बताया बाद पुलिस ने आरोपी शेरअली को गिरफ्तार कर लूटा हुआ पर्स, रुपये सहीत बरामद कर आरोपी को लेकर थाने लेकर आये आरोपी का जुड़िशियल फार्म भरकर पुलिस रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *