पलसुद से कमलेश सोनी की खबर

पलसुद / शासकीय कार्यालयों में एक और जहा तिरंगा फहराया जाता रहा है वहीं पलसुद में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा  2006 मे तहसील टप्पा की घोषणा की गई थी जिसके बाद यहां कार्यालय तो  बना दिया गया था पर 26 जनवरी और 15 अगस्त पर ताला भी नहीं खुल्लते थे और झंडा वंदन भी नहीं होता था जिसको लेकर आला अधिकारियों की लापरवाही दिखाई स्पष्ट दी गई थी!

  नगर के पुर्व सासंद प्रतिनिधी दिलीप कुशवाहा, ओमप्रकाश राठौड़ व नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी तहसील कार्यालय मे झंडा वंदन करने की मांग की जिसकों लेकर  थी  जिसको लेकर रेवा की पुकार के प्रतिनिधी द्वारा कहीं बार समाचार पत्र मे खबरें प्रकाशित करने के बाद नायब तहसीलदार  नागराज चौहान द्वारा  पलसुद नगर में तहसील टप्पे कार्यालय मे झंडा वंदन किया गय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की घोषणा के अनुसार कार्यालय तो बनाया गया लेकिन यह अधिकृत रुप से चालू नहीं है जबकि पूर्व मे तहसीलदार द्वारा सप्ताह के 2 दिन यहाँ पर तहसील कार्यालय लगाया जाता था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *