पानसेमल । नगर में 74 वा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही शांत और सादगी पूर्ण माहौल में संपन्न किया गया । पूरे विश्व में फैले कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के प्रत्येक जश्न को फीका कर दिया है । पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए कार्य कर रही है । लेकिन वही भारत में 15 अगस्त भारत की आजादी का उत्सव का त्यौहार होता है। किंतु भारत इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है कि आजादी का पर्व कोरोना महामारी से बगैर जश्न के ही मनाया गया, नगर परिषद कार्यालय में जहां नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने झंडा फहराया । वहीं जनपद पंचायत कार्यालय पानसेमल में ध्वज अरुणाबाई संतोष तरोले ने फहराया।

थाना परिसर में थाना निरीक्षक सी एस बघेल के द्वारा एवं एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे ने राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा ध्वज फहराया वहीं स्वास्थ्य विभाग में बीएमओ डाक्टर अरविंद किराड़े ध्वजारोहण कर एवं वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय पर्व को मनाया । पूरे नगर में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। नगर के मेन रोड, अटल चौक, कारगिल चौक, बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान ,जवाई नगर , नया प्लॉट श्री राम चौक, थाना चौक आदि कई जगह पर राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को सादगी पूर्ण माहौल में डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया ।
