Amit Shah Health Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीती रात दिल्ली के ऐम्स में भर्ती करवाया गया है। ऐम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि Amit Shah बीते 3-4 दिन से थकान और सांस संबंधी परेशानी महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्हें ऐम्स लाया गया है। Amit Shah की स्थिति ठीक है। वे आराम कर रहे हैं और ऐम्स से ही अपना काम जारी रखेंगे। उन्हें रात दो बजे ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। ऐम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है।
अमित शाह ने बीती 14 अगस्त को ही कोरोना महामारी को मात दी थी। अमित शाह को इसी महीने 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के बाद 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रही थी और अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। तब शाह ने खुद ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कोरोना हुआ है और जो लोग भी उनसे सम्पर्क में आए हों, वे सेल्फ आइसोलेट हो जाएं।
ता दें, 9 अगस्त को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी एक ट्विट कर हलचल मचा दी थी कि अमित शाह की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। हालांकि मनोज तिवारी के उक्त दावे के बाद खुद गृह मंत्रालय ने सफाई देते हुए इसका खंडन किया था और बाद में मनोज तिवारी ने भी अपना ट्विट हटा लिया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण अमित शाह 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
