बड़वानी / परिवर्तित नाम रूपाली गंगवाल उम्र 39 वर्ष शासकीय नौकरी तहसील राजपुर की निवासी ने आवेदन देकर बताया कि उसके पति परिवर्तित नाम किशोर उम्र 40 वर्ष निवासी पानसेमल से 12 वर्ष पूर्व सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ था। हम दोनों की दो बेटियां हैं एक बेटी 11 वर्ष की एक 7 वर्ष की है पिछले कई वर्षों से हमारे बीच पारिवारिक विवाद हो रहा है। पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट करना बच्चों पर व मुझ पर ध्यान नहीं देना। घर का सारा खर्च मेरे द्वारा ही वहन किया जाता है ।पति के द्वारा कभी भी किसी तरह की कोई मदद नहीं दी जाती है ।और पारिवारिक कार्यक्रमों में यह सामाजिक कार्यक्रमों में भी नहीं जाते हैं और ना ही मुझे जाने देते हैं ।इस बात पर हमेशा दोनों मे विवाद होता है। पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट कर आए दिन झगड़ा किया जाता है। इससे परेशान होकर आ वेदिका ने महिला डेस्क, परिवार परामर्श केंद्र ,थाना प्रभारी श्री राजेश यादव को आवेदन देकर बताया कि हम दोनों में अधिक विवाद है पति को बुलाकर काउंसलिंग कर समझाया जाए। मेरा परिवार बचाया जाए । इस पर राजेश यादव ने महिला डेस्क प्रभारी रेखा यादव काउंसलर अनिता चोयल आरक्षक आशा डुडवे को आदेशित किया कि संबंधित महिला की समस्या को जानकर उसका हल करें ।आज दिनांक को टी आय यादव जी व टीम के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई जिसमें पति ने स्वेच्छा से पत्नी से अच्छा रहने बाबद् समझोता नामा पेश किया। आदरणीय टी आय साहब द्वारा समझाया गया कि तुम राष्ट्र के निर्माता हो और यदि राष्ट्र का निर्माता घर में ही बच्चों का सही निर्माण नहीं करेगा और परिवार को खुशहाल नहीं रखेगा तो वह राष्ट्र का निर्माता कैसे हो सकता है ।विभिन्न तरीके से समझाइश दी गई जिस पर दोनों पति-पत्नी में आपसी स्वेच्छा से समझौता हुआ। इसमें थाना प्रभारी श्री राजेश यादव, एस. आय .रेखा यादव ,काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, किरण चौहान ,सुरेखा जमरे, आरक्षक आशा डुडवे का विशेष सहयोग रहा।
