बड़वानी (रेवा की पुकार ) मध्यप्रदेश के जिला बड़वानी के नगर सैंधवा के समीप 5 km की दूरी पर ग्राम वासवी के राजेश पिता छगन सांपले जो कि अपनी मेहनत लग्न ने अपना सपना पूरा कर देश की सेवा एवम रक्षा के लिए सेना में भर्ती होगये और देश की सेवा करने लग गए वही उनके पिता किसान है जो अपनी पैतृक जमीन पर खेती कर अपने बेटे का सपना पूरा करने में दिन रात मेहनत की और अंजाम सफल हुआ राजेश सांपले आज सागर में मराठा रेंज के अंतर्गत तैनात है किंतु 15 अगस्त पर उन्हें छुट्टी मिली तो अपने माता पिता के पास आये राजेश ने बताया कि में तो देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हूं और और मेरे माता पिता भी अपनी मेहनत से औरो का पेट भरने के लिए दिन रात खेती का कार्य कर रहे है किंतु शहर से मात्र 5 km की दूरी पर ही उनका निवास स्थान है किंतु उनके घर तक पहुंचने में वासवी गांव से उन्हें पैदल ही जाना होता है और दो पहिया वाहन भी जा सकता है किंतु हर बार बारिश में काफी दिक्कतें का सामना करना होता है !

गाँव वासवी के सरपंच को भी कई बार इस बात के लिए अवगत कराया गया किन्तु कभी भी उन्होंने संतोषजनक जवाब नही दिया राजेश सांपले ने बताया कि उनका ग्रह निवास तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती और खेत से निकली यही उपज को विक्रय हेतु शहर ले जाने में भी काफी दिक्कतें होती है बच्चो को  शिक्षा हेतु भी स्कूल भी इन्ही कीचड़ से सटे हुए रहो पर चलकर ही जाना होता राजेश सांपले ने सभी से अपील की है कि वो तो देश की सेवा में लग गए किन्तु उनके माता पिता एवम ग्राम वासी आज भी इस कीचड़ से भरी रास्तों पर से गुजरना पड़ रहा है शासन से अनुरोध है कि कम से कम नही सड़क बनवा सको तो मत बनवाओ किन्तु उस कीचड़ से सनी सड़को पर मुरुम ही बिछवा दीजिये ताकि कुछ हद तक राह आसान होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *