खेतिया (जयेश पटेल) पूर्व गृहमंत्री विधायक श्री बाला बच्चन ने कल सोमवार खेतिया व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया,,श्री बच्चन अल्प प्रवास पर यहाँ पहुंचे उन्होंने ग्राम मल्फा में काग्रेस के वरिष्ठ स्व.पुंडलिक गवले, काग्रेस पूर्व जनपद सदस्य स्व.भगवान पाटिल,व खेतिया में काग्रेस के पूर्व नप उपाध्यक्ष स्व.किशन चौधरी,स्व. शांतिलाल जैन सहित अन्य कॉंग्रेस परिजनों

के निधन पर उनके निवास पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए परिवार जनों को ढांढस बंधाया। श्री बच्चन ने कांग्रेस परिजनों के निधन को कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति बताया व परिजनों को सदैव साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया, ब्लॉक कॉंग्रेस के प्रवक्ता रविन्द्र सोनिस ने उक्त जानकारी देते बताया कि लगातार हो रही बारिश के बीच श्री बच्चन शोकाकुल परिवारों से मिले इस दौरान अनेक कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे !
