पानसेमल(सतीश केवट) पानसेमल विकासखंड की ग्राम पंचायत दोन्दवाड़ा के अंतर्गत आने वाली गोमाई नदी पर बनी पुलिया एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है । यह सड़क पानसेमल को महाराष्ट्र की सीमा से जोड़ती है । जहां से शिरपुर , चोपड़ा, जलगांव की ओर जाने वाले वाहन व यात्री यहीं से होकर गुजरते हैं । बारिश अधिक होने से नदी में पानी का बहाव तेज है । वही पुलिया भी बहुत छोटी है जिसकी ऊंचाई भी कम है । पुलिया के ऊपरी तल से नदी का पानी बह रहा है ,बने हुए पुलिया पर बीच बीच में गड्डे हो गए हे,जिससे आने जाने वाले लोग कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं लेकिन प्रशासन की अनदेखी ऐसी है कि कोई भी घटना होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आता है । यहां की स्थिति ऐसी है कभी भी बड़ी जनहानि इस पुलिया पर हो सकती है किंतु, जिम्मेदार अपनी औपचारिक ड्यूटीया निभा रहे हैं ।

उक्त पुलिया की स्थिति प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी में होकर भी लोगों को समस्या से जूझने के लिए छोड़ दिया गया है। जनता की समस्याओं से किसी जिम्मेदार, प्रशासनिक अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है । इस पुलिया की वास्तविक स्थिति इतनी खराब है कि ये पुलिया पाइप की है जिस कारण पानी पाइप से कम मात्रा में निकलता है । इस वजह से पुलिया के आसपास पानी का फैलाव ज्यादा हो जाता है । जिससे आने जाने वाले यात्री यहां पर किसी भी घटना का शिकार बन सकते हैं । पुलिया पर ना ही कोई रेलिंग है ना ही व्हील गार्ड सुरक्षित रह पाये है । किंतु प्रशासन को अपनी जवाबदारी निभाना चाहिए जिससे किसी दुर्घटना होने के पूर्व ही स्थति सुधर जाए ।
