बड़वानी / पर्यावरण को बचाने व प्रकृति वंदन के तहत वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद राकेश मकवाना व, वार्ड के प्रमुख श्री रूपा जी नैना जी बर्फा ,राजेश वर्मा, लालू वास्कले,पप्पू सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता चौहान, सुनीता चौहान, कैलाश यादव ,सुनिता यादव, शिवानी चोयल और अन्य वार्ड के नागरिकों के द्वारा त्रिवेणी का रोपण किया गया ।

जिससे वार्ड के रहवासी त्रिवेणी की पूजा कर धार्मिक भावनाओं से भाव विभोर होकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने यह संकल्प लिया कि इसे हम बडाकर वृक्ष बनाएंगे ।जिससे हमारे वार्ड की महिलाएं सामाजिक पर्व पर उसकी पूजा भी कर सके। साथ ही त्रिवेणी लगाने पर्यावरण को बढावा देने के साथ सभी की आस्था है जिसे हम ब्रह्म, विष्णु, महेश के रूप में मानते हैं।
