बड़वानी जिले केे पाटी ब्लॉक के गांव रामगढ़ में किला देखने गए डही के दो युवक सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से 1हजार फीट गहरी खाई में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक दिनेश (35) पिता पिरला व बंटी (20) पिता वेस्ता डही के डूबघाटे मोहल्ले के निवासी है। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही रात में ही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। जबकि मंगलवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष जयदीप पटेल मौके पर पहुंचे। मंगलवार शाम को शव डही लाए गए और तुरंत बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के मुताबिक घटना 31 अगस्त सोमवार को दोपहर की बताई जा रही है। दोनों युवक डही से गंधावल से आए मजदूरों के साथ रामगढ़ के किले पर पहुंचे थे। दोनों युवक एक दूसरे के गले में हाथ डालकर सेल्फी ले रहे थे इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों किले से 1 हजार फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरे।
डही में युवकों के परिजनों को पाटी पुलिस थाने से रात 10 बजे फोन आया और घटना की सूचना दी गई। ऐसे में युवक के परिजन रात में ही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव खोजे गए।
घटनास्थल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की सहायता से शवोंं को ढूंढा गया। मंगलवार शाम 5 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शवों को लेकर डही पहुंचे और यहां पर स्थानीय मुक्तिधाम में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। डही में सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई वहीं डूबघाटे इलाके में स्थित दोनों युवकों के घर पर मातम छा गया। बंटी अविवाहित है जबकि दिनेश केे दो लड़के व दो लड़कियांं है। इस तरह चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
मालूम हो कि बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला में स्थित रामगढ़ किले तक आज भी पहुंचना सुगम नहीं है। किसी तरह का संरक्षण नहीं होने से पूरा किला जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। ऐसी स्थिति में मोबाइल से सेल्फी लेने की वजह से दोनों युवकों की जान चली गई।
