बड़वानी 03 सितम्बर 2020/ सफाई अस्पताल की जान होती है, क्योंकि इससे ही अस्पताल के प्रति लोगो की धारणा अच्छी – खराब बनती है। इसलिये कायाकल्प अभियान के दौरान हमारा यह प्रयास होगा कि जिला चिकित्सालय में इतनी साफ -सफाई  रखी जाये, जितना हम अपने – अपने घरो में रखते है। इसके लिये विशेषज्ञ चिकित्सको को उनके – उनके वार्डो का नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। नोडल अधिकारी के द्वारा प्रतिदिन संधारित होने वाली पंजी अनुसार ही सफाई ठेकेदार को मंथली भुगतान किया जायेगा ।

      कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टरों की बैठक में उक्त बाते कही। बैठक में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, आरएमओ डाॅ. अरविन्द सत्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या सहित जिला चिकित्सालय में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे ।

बैठक में दिये गये निर्देश

ऽ     जिला चिकित्सालय में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सक अपने वार्ड के नोडल अधिकारी होंगे, इसलिये वे बतायेंगे कि उनके वार्ड में क्या होना आवश्यक है।

ऽ     वार्ड के नोडल अधिकारी अपने वार्ड की साफ – सफाई के लिये जिम्मेदार होंगे। इसलिये वे सुनिश्चित करेंगे कि स्वयं भी समय पर आये एवं उनके मताहत कर्मी भी समय पर आकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से करें ।

ऽ     वार्डो के अंदर एवं बाहर बराण्डों में साफ – सफाई मशीन के माध्यम से ठेकेदार के कर्मी करें, यह सुनिश्चित कराया जाये ।

ऽ     एसडीएम आकस्मिक रूप से अस्पताल प्रारंभ होने के दौरान एवं दोपहर के लंच के पश्चात निरीक्षण कर देखेंगे कि सभी कर्मी अपने दायित्वों पर उपस्थित है।

ऽ     कायाकल्प अभियान हेतु निर्धारित बिन्दुओं की पूर्ति जल्दी से जल्दी हो, यह सुनिश्चित करवाया जायेगा। इसके लिये वर्षाकाल के पश्चात सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का रंगरोगन पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाया जायेगा ।

ऽ     प्रत्येक माह कलेक्टर की अध्यक्षता में वार्ड नोडल अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें समीक्षा कर देखा जायेगा कि व्यवस्थाओं को ओर बेहतर किस प्रकार बनाया जा सकता है।

ऽ     सम्पूर्ण अस्पताल परिसर के स्वच्छता के लिये भी विशेष प्रयास किये जायेंगे। इसके तहत जहा पार्किंग व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त किया जायेगा, वहीं उपलब्ध स्थान पर बगीचों का भी निर्माण करवाया जायेगा। 

ऽ     अगले वर्ष हमारा जिला चिकित्सालय प्रदेश में नम्बर वन स्थान पर आये, इसके लिये क्लास थ्री एवं फोरर्थ कर्मियों को प्रोत्साहित किया जायेगा  ।

ऽ     जिला चिकित्सालय में पदस्थ गार्डो की डयूटी नामजद लगाई जाये, जिससे उसके कार्यो की समीक्षा की जा सके ।

ऽ     डाक्टरों के चेम्बरों का कायाकल्प, जगह – जगह जानकारी युक्त सूचना फलक लगाया जायेगा। जिससे दूर – दराज से आने वाले रोगियो को सुविधाओं को लेने में सहुलियत रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *