बड़वानी(अखिलेश साहू की रिपोर्ट) कोरोना को लेकर जहां एक और प्रशासन बड़े दावे कर रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अब मरीज परेशान हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला बड़वानी जिले का प्रकाश में आया जहां कोरोना रिपोर्ट पर अब सवाल उठने लग गए हैं 8 सितंबर को जारी की गई नेगेटिव मरीजों की सूची में धार जिले के निवासी बाग कुक्षी के रमेश पिता शिवनारायण 29 वर्ष ( नेगेटिव मरीजों की सूची में 53 नंबर पर नाम अंकित है)

लेकिन मजेदार बात यह है कि पॉजिटिव मरीजों  की सूची में भी रमेश पिता शिवनारायण 29 वर्ष ( पॉजिटिव मरीजों की सूची में 4 नंबर पर नाम अंकित है) गौर करने वाली बात यह है कि एक ही मरीज कि एक ही तारीख में नेगेटिव और पॉजिटिव रिपोर्ट कैसे आ सकती है साथ ही करोना कि जो आईडी SRF ID- 2339300019538 दी गई है वह भी एक ही नंबर की है यह स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पॉजिटिव सूची को सही मानते हुए मरीज को ट्रामा सेंटर बड़वानी में भर्ती भी करा दिया है देखना यह होगा कि अब जो कोरोना की रिपोर्ट आ रही है उसे सही आ रही है या मात्र खानापूर्ति करने के लिए इस प्रकार की रिपोर्ट तैयार हो रही है इस बात की क्षमता से जांच जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने करना चाहिए वही दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *