खेतिया ( जयेश पटेल,)आज नगर के खेतिया में आदिवासी समाज द्वारा  आदिवासी अधिकार दिवस  बाबद महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली एवं महामहिम राज्यपाल महोदय राज भवन भोपाल मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन का वाचन राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी एवं समाज कार्यकर्ता श्री श्याम वास्कले द्वारा किया गया. ज्ञापन मैं पांचवी अनुसूची,  छठवीं अनुसूची, माडा, क्लस्टर क्षेत्रों एवं राज्य के आदिवासी गांव में सुशासन हेतु अपील.

 संयुक्त राष्ट्र संघ ने 13 सितंबर 2007 को आदिवासियों के अधिकारों का घोषणा पत्र को अपनाया जिसमें भारत भी हस्ताक्षर करने वाले देशों में से एक था यह घोषणा राज्य और आदिवासियों के बीच सामंजस्य पूर्ण तथा सहकारी संबंधों को बढ़ाता है जो न्याय, लोकतंत्र मानवाधिकारों के लिए सम्मान और सद्भावना के सिद्धांतों पर आधारित है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 13 सितंबर 2007 को आदिवासियों के अधिकारों की घोषणा की तब से इस दिन को दुनिया भर में आदिवासी समुदाय द्वारा आदिवासी लोगों के अधिकारों के दिवस के रुप में मनाया जाता है इस वर्ष भारत में कोरोना महामारी के चलते डब्ल्यूएचओ भारत सरकार राज्य सरकारों एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आदिवासी समाज के लोग इस दिन को अलग-अलग गतिविधि और कार्यक्रमों के द्वारा 09 से 13 सितंबर 2020 तक पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला के रूप में मना रहे हैं. वही समीपस्थ ग्राम भातकी  की पंचायत में भी सादगीमय पूर्वक वरिष्ठों, युवाओं के बीच में आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र वास्कले आकास ब्लॉक अध्यक्ष व आभार  विजय शितोले द्वारा किया गया, साथ श्याम वास्कले ने कहा कि भारत के सभी आदिवासी को एकजुट करना,  आदिवासी अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान,  आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों मानवाधिकारों और कानूनों पर जोर देना है. अगर अधिकारों के लिए लड़ना है तो जगना पड़ेगा ओर जगने के लिए पड़ना(शिक्षित )होना  पड़ेगा ओर वैचारिक समरसता ओर एकरूपता को अखंड बनाये रखना सुनिश्चित करना होंगा l

उक्त कार्यक्रम मै जनपद सदस्य उमेश भोसले, संजय भोसले, दीवान वास्कले, रवि पटेलजी, राजेश निगवाल, निलेश सिंघोरिया, संजय नावड़े, चेतन पटेल, दिनेश भोसले, वीरू भोसले, प्रकाश भोसले, अंकलेश असिले,पंकज चौहान, सुनील वास्कले, दिनेश खेड़कर, रोहित चौहान, राजा चौहान, अर्जुन तरोले, चेतन ठाकुर, मनोज डावर, डोंगरसिंह,  शिवशंकर सोहनी,

कन्हैया लाल सिसोदिया, दीवान सिसोदिया आदि समाज जन शासन निर्देशानुसार उपस्थित रहा l

साथ ही जयस पानसेमल की पूरी टीम उपस्थित रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *