खेतिया(महेश भावसार) म.प्र.शासन की महत्वपूर्ण योजना अन्न उत्सव योजना के अन्तर्गत नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवंम राशन का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी
देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने बताया कि म.प्र.शासन के निर्देश
अनुसार आज दिनांक 16/09/2020को खेतिया नगर मे सभी राशन दुकानों द्वारा अन्न उत्सव कार्यक्रम
आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी हितग्राहियों को म.प्र.के माननीय मुख्यमंत्री
शिवराजसिंह जी चौहान का उद्बोधन LED के माध्यम से सुनाया गया उसके बाद 28 परिवारों
को श्रीमती चंदनबाई अरविंद बागुल अध्यक्ष नगर
परिषद खेतिया एवंम पार्षदगणों मे श्रीमती अलकाबाई मनोहर परदेशी, श्री प्रकाश महाले,श्री गणेश पवार,श्री राकेश चौधरी,
श्री अनिल चौधरी, श्रीमती दिपाली बाई धनराज चौधरी, श्री सुरेश चौहान विधायक प्रतिनिधि
श्री अरविंद बागुल पार्षद प्रतिनिधि श्री सुर्यकांत येसीकर,श्री देवा सोनिस,श्री उद्धव
पटेल,श्री गणेश जाधव आदि ने हितग्राहियों को
पात्रता पर्ची एवंम खाद्यान्न वितरण किया।इस अवसर पर निकाय के स्थापना प्रभारी श्री
अशोक शर्मा सहित कर्मचारी तथा सभी राशन दुकानदार उपस्थित थे !
