बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं, सट्टा, एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ट्वारा थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी. आई. श्री राजेश यादव को अवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में उनि नेपालसिंह चौहान, उनि विजय रावत, आरक्षक जगजोध, बलवीर, राकेश, गेंदालाल की टीम गठित कर टीम को अवैध शराब जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर उक्त टीम ने मुखबिर की सुचना पर बंधान रोड़, दशहरा मैदान कालेज के पास तबिश देते दो लड़के मोटर सायकल पर बिच में थैलियों में कुछ रखकर लाते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा तथा थैलियों को चैक करते थैलियों में 02 पेटी लेमाउण्ट बियर की तथा 220 क्वार्टर गोवा विस्की शराब के भरे मिले। दोनो व्यक्तियों से नाम पता पुछते एक ने अपना नाम रोहित पिता देवकुमार मेहरा जाति भील उम्र 19 वर्ष नि. नानी बड़वानी व दुसने ने अपना नाम दिपक पिता डुंगसिंह भावरे जाति भील उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम बोम्या के होना बताये। बाद आरोपी से उक्त शराब व एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल जप्त कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लियां गया। इसमें दोनों आरोपियों को शराब सप्लाई करने वाले आरोपी साई सिंह निवासी बलखड़ को भी आरोपी बनाया गयाहै । थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा, शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस कार्यवाही जारी रहेगी।
