बड़वानी/ सरकार की बार-बार चेतावनी के बावजूद नेताओं व्दारा कोरोना गाईड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहा है । ऐसा ही परिदृश्य देखने को मिला है जिले के राजपुर विकास खण्ड में। मामला था सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित वन अधिकार उत्सव के तहत राजपुर में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पात्रधारी वनवासियों को वन अधिकार पट्टो का वितरण किया।
जनपद पंचायत राजपुर के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम उपला के 8 एवं ग्राम सिदड़ी के 1 हितग्राही को वन अधिकार पत्र का वितरण जनपद पंचायत अध्यक्ष राजपुर गजानंद डावर, केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि अंतरसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, नगर परिषद राजपुर अध्यक्ष, मुकेश कुशवाह, स्थानीय जनप्रतिनिधि जीतू यादव, योगेश शर्मा, श्री तुलसीराम पटेल, एसडीएम राजपुर अभयसिंह ओहरिया के द्वारा किया गया।
