पानसेमल / फुटकर व्यापारी एसोशियन संघ द्वारा कोरोना की चैन तोड़ने के बैठक में निर्णय के बाद प्रति रविवार स्वेच्छिक बंद पर आज नगर में कही बंद तो कही खुली नजर आये प्रतिष्ठान।किसी ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया तो किसी ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छिक रूप से खोले गए।नगर के प्रमुख किराना, कपड़ा,सराफा,होजियरी,बर्तन दुकान स्वैच्छिक बंद में शामिल हुए,वहीं पर कुछ छोटे मोटे ठेले व्यापारियों ने दुकान खोलकर रोजी रोटी की जुगाड में दिखे,पिछले रविवार को फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक लेकर निर्णय लिया था कि कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के लिए प्रति रविवार बाजार बंद रखा जाए

इसी के तहत एसोसिएशन ने एक दिन पूर्व बंद को लेकर व्यापारियों से गुहार लगाई थी हालांकि एसोसिएशन के इस वर्जन से कुछ व्यापारी असहमत रहे उन व्यापारियों का कहना है कि शासन द्वारा जब अनलॉक 4 की शुरुवात हो रही है तथा शासन बाजार को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटी है वहीं पर एसोसिएशन का ये निर्णय सप्ताह में एक दिन बन्द का ओचित्य हिन होगा,इस पहल की बजाय यदि व्यापारी शासन की गाइड लाइन जैसे मास्क सेनेटाइजर ओर दूरी का पालन करने व ग्राहकों से करवाए तो अधिक सार्थक होगा, इलेक्ट्रिक व्यापारी सुनील महाजन ने बताया कि दुकान के पेंडिंग काम के लिए दुकान खोली गई, एवहर फ्रेश व्यापारी अमर गुप्ता ने कहा कि शासन की गाइड लाइन का पालन ही कोराना के लिए बचाव का रास्ता हे। सैलून व्यवसाई प्रकाश सिरसाठ ने बताया कि पारिवारिक जरुरते पूरी करने के हिसाब से दुकान खोली गई है,वहीं पर शासन के गाइड लाइन का पालन किया जाना उचित होगा।जबकि फल व्यापारी श्याम महाजन द्वारा बताया गया कि जब शासन ने लॉकडाउन करवाया तब कुछ व्यापारियों ने अनुचित लाभ लिया वहीं पर सप्ताह में एक दिन बंद का निर्णय कारगर साबित होता नहीं दिख रहा।
