बड़वानी 08 अक्टूबर 2020/ सहकारी बैंको एवं सोसायटियों की होने वाली आडिट, पूरी ईमानदारी एवं सजगता से करवाई जाये। जिससे कोई भी कर्मी या सेल्समेन गबन/धोखाधड़ी न करने पाये। अगर आडिट में किसी कर्मी के विरूद्ध अनियमितता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कठौर से कठौर कार्यवाही करवाई जाये। जिससे अन्य कोई इस प्रकार की अनियमितता न करने पाये। जिन कर्मियों के विरूद्ध गबन या धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध हुये है, उन्हें संबंधित कार्य से अनिवार्य रूप से पृथक किया जाये। जिससे जाॅच प्रभावित न होने पाये ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने गुरूवार को आयोजित जिला सहकारी बैंक एवं जिले की प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में गबन/धोखाधड़ी प्रकरणो की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति, जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्री अनूप जैन, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री संजय आर्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में दिये गये निर्देश
ऽ जिला सहकारी बैंको की शाखाओं की एवं सोसायटियों की नियमित आडिट करवाई जाये, इस कार्य में कोताही न दिखाई जाये ।
ऽ जिन कर्मियों पर गबन या धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था, और उन्होने संबंधित राशि जमा कर दी है, ऐसे कर्मियो को भी केस संबंधित कार्य न दिया जाये ।
ऽ ऐसे सेल्समेन जो गरीबो का हित प्रभावित कर रहे है, उन्हें अविलम्ब सेवा से पृथक करवाया जाये ।
ऽ जिले की सोसायटियों के आडिट का अभियान चलाया जाये, जिससे समय रहे समस्त प्रकरण सामने आ सके ।
ऽ जो आडिटर अपने कार्य में कोताही या लापरवाही दिखाये, उसके विरूद्ध भी कठौर कार्यवाही की जाये ।
ऽ जिन संस्था प्रबंधको या कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर होना है, उनके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाये । इस हेतु पुलिस अधीक्षक को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जाये ।
ऽ बैंक तथा समिति स्तर के सभी प्रकरणों में शत – प्रतिशत वसूली की कार्यवाही की जाये । अन्यथा अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जायेगी ।
