बड़वानी/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय में ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों का पेंडिंग भुगतान, ठेकेदार से करवाने के निर्देश दिये है। उन्होने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि यदि ठेकेदार संबंधित कर्मियों को बकाया मजदूरी का भुगतान नही करता तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये। जिससे ठेके पर कार्यरत कर्मियों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल को निर्देशित किया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में सफाई का ठेका अन्य ऐजेंसी को मिला है। इसके मद्देनजर पूर्व के ठेकेदार से पुराना बकाया भुगतान करवाया जाये। जिससे जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
