खेतिया(महेश भावसार) कलेक्टर बड़वानी के निर्देशन में उज्जैन में हुए स्प्रिट से मौत के बाद जिले में विशेष अभियान के तहत जिला ओषधि निरीक्षक सुश्री गीतम पथोडिया, अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा,विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद किराड़े ने टीम सहित खेतिया के विभिन्न दवाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए !
