बड़वानी/ 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पूर्णतिथि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बड़वानी के कांग्रेसियों ने अपने पूर्व नेताओं को श्रंद्धाजलि देकर दोनो नेताओ द्वारा देश हित मे किये गए कार्यो एवं बलिदान को याद किया। ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता बलराम यादव ने बताया कि, इस अवसर पर बड़वानी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मदनलाल शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष तुलसीराम यादव, एडवोकेट के टी मंडलोई, रामलाल मुकाती, इकबाल कापड़िया, ओम नमकीन, नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, नपा उपाध्यक्ष कुलसुम बेन कापड़िया, पप्पू भाई गुप्ता, मनीष पुरोहित, पार्षद सुनील यादव, उमाशंकर तिवारी, विष्णु बनर्डे, गौतम शर्मा, हेमन्त कुमावत, असलम जॉय, शादाब सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओ और नेताओं ने देश के महान नेताओ के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अंत में दो मिनट का मौन रख इंदिराजी को श्रधंजलि दी गई।
