बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं, सट्टा, एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल द्वारा थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी. आई. श्री राजेश यादव कोअवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी. प्रजापति, एस.डी ओ.पी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 02.11.20 को टी. आई. निरी. राजेश यादव स्वयं उनि विजय रावत, सउनि आर.के लववंशी, आर.शैलेन्द्र, बलविर, संदीप, दीपक, राहुल, योगेश पाटील की टीम गठित कर अवैध जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कस्बा बड़वानी में भ्रमण कर सूचना संकलन एकत्रित किया तभी भ्रमण के दौरान टीम ने मुखबिर की सुचना पर खदान मोहल्ला बड़वानी में पुष्पेन्द्र चौहान के घर दबिश देते वहां पर छः लड़के बैठे हुये थे जो एकदम से पुलिस को देखकर भागे जिनमें से दो व्यक्ति पिछे के रास्ते अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये तथा 04 व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पुछते 1. तरुण पिता घमण्डीलाल यादव उम 32 वर्ष नि. खदान मोहल्ला बड़वानी, 2. पुष्पेन्द्र पिता सीताराम चौहान जाति राजपुत उम 36 वर्ष नि. खदान मोहल्ला बड़वानी, 3. धिरेन्द्र पिता सीताराम चौहान जाति राजपुत उम 33 वर्ष नि. खदान मोहल्ला बड़वानी, 4. मनोज पिता शिवराम यादव उम 32 वर्ष नि.खदान मोहल्ला बड़वानी के होना बताये। उक्त व्यक्ति बैठे थे उस कमरे में एक टी.वी. पर रायल चैलेन्जर्स बैंगलोर तथा दिल्ली कैपीटल के मध्य आई.पी.एल. मैच चल रहा था। उक्त व्यक्तियों द्वारा मोबाईल, लेपटाप पर अवैध रुप से लोगो से रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिख रहे थे। पकड़े गये आरोपीयों के कब्जे से 1,61,000 रुपये नगदी व 1,13,500 रुपयेके 13 मोबाईल, 01 लेपटाप, 01 टी.वी., 06 चार्जर, 01 स्वीच बाक्स, 01 सेटअप बाक्स व 01 पेन ड्राईव जप्त किये गये। पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुछते 1. अनिल उर्फ मुन्ना पिता शोभाराम राठौड़ नि. खदान मोहल्ला बड़वानी, 2. अजय उर्फ पिन्टु पिता पोपटलाल चौहान नि. खदान मोहल्ला बड़वानी के होना बताये उक्त व्यक्तियों द्वारा लोगो से रुपये पैसे लेकर अवैध रुप से मोबाईल, लेपटाप पर सट्टा अंक लिखकर गम्पी निवासी मनावर व काकाजी निवासी इंदौर को आगे उतारना बताया गया। जो उक्त आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 4ए, 3/4 सट्टा एक्ट एवं 43, 66 आई.टी एक्ट का पाया जाने से आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय बड़वानी पैश किया जावेगा। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों एवं जुंआ, सट्टा, शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *