बड़वानी 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में संचालित खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बड़वानी नगर में संचालित 7 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डर का दूरूपयोग होने पर 23 सिलेण्डर जप्त किये गये है साथ ही  5 प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थो से सेम्पल लेकर जाॅच हेतु भेजे है।

    एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को हुई बड़वानी नगर में इस कार्यवाही के दौरान शिवशंकर एवं कल्याण रेष्टारेंट से 5-5 सिलेण्डर, मामाजी का ढाबा से 7 सिलेण्डर, जगत तृप्ती रेष्टारेंट एवं शीतल स्वीट्स से 2-2 सिलेण्डर, बुरहानपुर मावा जलेबी होटल एवं त्रिवेणी होटल से 1-1 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाये गये है।

   इसी प्रकार नगर में संचालित दर्शन डेयरी बंधान से मावा व मिठा मावा, वाघे स्वीटस झण्डा चैक से पिस्ता बर्फी, न्यू गोकुल स्वीट्स से मावा पेड़ा, कान्हा एव्हरफ्रेस अंजड नाका से नमकीन, श्री न्यू कृष्णा दूध डेयरी अंजड नाका से मावा का सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया है।

   इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्रीमती सविता चैहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एचएस मुवेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या, श्री वीएस मोरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री भोला मण्डलोई, श्री भुरमल बामनिया एवं सुश्री वंदन बुन्देल का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *