बड़वानी / केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून लाया गया जिसका विरोध पूरे देश के किसान कर रहे है। विरोध इतना व्यापक है कि केंद्र सरकार के विरोध में देश के लाखों किसान दिल्ली में महाआंदोलन कर रहे है। देश के अनेक किसान संगठनों ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का आव्हान किया है, इस भारत बंद को कांग्रेस पार्टी सहित देश की विभिन्न्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया है। बड़वानी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसीराम यादव ने बड़वानी ब्लाक के समस्त व्यापारी बन्धुओ से निवेदन किया है कि 8 दिसम्बर मंगलवार को स्वेच्छा से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रख किसानों को अपना समर्थन देकर सरकार को संकेत दे वे की देश का व्यापारी बन्धु भी किसानों के साथ है ओर किसानों की मांगों का समर्थन करते है। ब्लाक अध्यक्ष यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि शांतिपूर्ण तरीके किसानों के समर्थन में हिस्सा लेकर किसानों को अपना सहयोग प्रदान करे।
