बड़वानी 9 दिसंबर 2020/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को सुशासन पर आयोजित अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के द्वारा भूमाफिया पर की गई कठोर कार्रवाई को सहारा है। साथ ही इसी प्रकार की कार्रवाई को अन्य जिलों के कलेक्टरों को भी करने के निर्देश दिए हैं ।

          बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री के इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने जिले में 130 ऐसे  रेफरेंस प्रकरणों में कार्रवाई की है, जिसमें भू अर्जन के पश्चात गलत दस्तावेज लगाने के कारण  मुआवजे की राशि लाखों रुपए से बढ़कर करोड़ों में हो गई थी। इस कार्यवाही से शासन को होने वाले 44 करोड़ से अधिक के राजस्व क्षति को रोकने में सफलता मिली है। इसमें से 100 प्रकरणों में उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में अपील दायर की गई है जबकि शेष प्रकरणों में भी अपील दायर की जा रही है । इसी प्रकार शासकीय भूमि पर बन गए  एक विशाल शोरूम वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई प्रचलन में है । इस पर मुख्यमंत्री ने बड़वानी कलेक्टर के प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रयास को जारी रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *