बड़वानी 11 दिसंबर 2020/मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में प्रारंभ सुशासन, के तहत शासकीय भूमि पर रसूखदारो द्वारा किए गए जबरन कब्जा को हटाने की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इस कार्रवाई का असर बड़वानी में भी देखने को मिला, जब दशहरा मैदान के आधा एकड़ भूमि पर हुए कब्जा को प्रशासन ने भारी मशीन लगाकर जहां विशाल शोरूम को जमींदोज कर दिया, वही 10 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जमीन को भी मुक्त करा लिया । इससे दशहरा मैदान अपने मूल स्वरूप में कुछ हद तक लौट आया है। शासकीय कारंदे , शेष दशहरा मैदान की भूमि का भी नापजोख कर , पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में लगे हुए हैं। जिससे दशहरा मैदान की समस्त भूमि को मुक्त कराया जा सके।
बड़वानी नगर के मध्य स्थित दशहरा मैदान कभी अपने विशाल, आकार-प्रकार के कारण जाना जाता था । तथाकथित लोगों द्वारा अनधिकृत रूप से कब्जा कर लेने के कारण इसका आकार सिमटने लगा था । जिसके कारण नगर के वयोवृद्ध लोगों में इसको लेकर हमेशा आक्रोश बना रहता था। सभी लोगों का मानना था कि दशहरा मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। जिससे दशहरा के दिन होने वाले आयोजन के दौरान मैदान छोटा पड़ने की समस्या से निजात मिल सके।
ऐसे में नगर वासियों को एक किरण दिखाई दी, प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जारी सुशासन अभियान में। इस सुशासन अभियान के तहत जिला प्रशासन ने दशहरा मैदान के इस आधा एकड़ भूमि पर बने विशाल नावेल्टी फर्नीचर शोरूम एवं कारखाने को हटाने की कार्रवाई गुरुवार की दोपहर पश्चात प्रारंभ किया था। प्रथम दिन दो जेसीबी के माध्यम से प्रारंभ इस कार्रवाई को अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया था । किंतु शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से ही प्रशासन ने इस कार्य को पुनः दो जेसीबी, एक हाइड्रा एवं एक वाइब्रेटर जेसीबी मशीन के माध्यम से प्रारंभ किया और लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद पूरे शोरूम को जमींदोज कर दिया।
वही कारखाने में मर्ज, शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने के अनुरोध पर संबंधित पक्ष को 1 दिन की मोहलत दी गई है। जिससे वह कारखाने में लगी अपनी मशीन एवं रखे सामान को हटा ले और स्वयं ही अतिक्रमण तोड़ दें । यदि ऐसा नहीं होता, तो प्रशासन का बुलडोजर सोमवार से पुनः अपने मिशन में लग जाएगा।
4000 वर्ग फीट पर हुए अन्य अतिक्रमण को भी हटाया गया
जिला प्रशासन ने नावेल्टी फर्नीचर शोरूम पर प्रारंभ इस कार्रवाई के दौरान ही दशहरा मैदान से लगी तसव्वर मिर्जा के घुड़साल की बाउंड्री वॉल को भी जेसीबी से हटाकर लगभग 4000 वर्ग फीट से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। उल्लेखनीय है कि इस अतिक्रमण को हटा देने से इस क्षेत्र में बनी कई कालोनियों को जाने वाला मार्ग और सुगम हो जाएगा। जिससे इन कॉलोनियों के रह वासियों को होने वाली समस्या से निजात मिल जाएगी ।
