बड़वानी/ जैसा कि आप सभी को विदित है कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लाये गए और इन्हें जबरजस्ती किसानों पर थोपा जा रहा है, जिसके विरोध में पूरे देश के लाखों किसानों के साथ अनेक किसान संगठनों ने देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है।

बड़े दुख की बात है कि लाखों किसान दिल्ली की मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन कर एक विशाल देशव्यापी किसान आंदोलन का रूप ले लिया किन्तु किसान विरोधी मोदी सरकार इससे बेपरवाह होकर पूंजीपतियों के हित को देखकर आंदोलनकारियों मांगों को ठुकरा रही है।

केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों की मांगों के समर्थन में ब्लाक कांग्रेस बड़वानी के अध्यक्ष तुलसीराम यादव ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी बड़वानी के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि कल दिनांक 19 दिसम्बर 2020 शनिवार को सुबह 11 बजे से पुराने कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास , धरना प्रदर्शन एवं आंदोलनकारी किसानों की मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर बड़वानी को दिया जाएगा अतः समस्त पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित होने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *