खेतिया (महेश भावसार-सुभाष सोनिस) जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत व महामंत्री बालकृष्ण पाटिल,अतुल निकुम ने बताया कि आज अटलजी की जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई,देश मे सुशासन दिवस के रूप में आज जन्म जयंती मनाई गई,खेतिया मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कौशिक पटेल,हीरालाल संचेती,श्याम हरसोला,नप उपाध्यक्ष प्रदीप निकुम ने अटलजी के जीवन पर अपनी बात रखी, इस अवसर पर कार्यकम संचालन पवन शर्मा द्वारा किया गया भाजपा उपाध्यक्ष रवि पटेल ,कमलेश जैन, उमेश पाटिल,सुनील चौधरी, मदन जैन,गणेश पवार,प्रकाश महाले, देवा सोनिस,दिलीप शाह उपस्थित थे
